निर्मल आनंद चाहिये ??.. .. ‘औरा पार्क’ आईये !!!
कुछ दिनो पहले मुझे अपने दोस्त अंबरीश घटाटे के ‘औरा पार्क’ को देखने का मौका मिला। नागपुर-अमरावती मार्ग पर , बाज़ारगाँव के दाईं ओर 5 किमी अंदर , कथलाबोडी गाँव के ठीक बगल में यह स्थित है । इस जगह पहुंचते समय सड़क के दोनों किनारों पर सागौन के अनगिनत पेड़ खड़े होकर आपका स्वागत करते हुए प्रतित होते हैं । एक बार आप ‘औरा पार्क’ में प्रवेश किये तो पता चलता है कि आप एक अलग दुनिया में आ गये हैं। श्री अंबरीश और उनके सहयोगी पिछले 7 से 8 वर्षों से विभिन्न औषधीय पौधों और उनके लाभों को समझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अब इस ‘औरा पार्क’ इतनी बड़ी बात क्या है ? बहुत सारे औषधीय पौधे उत्पादक हैं …. वैसे ही यह भी एक जगह होगी .. । मुझे पर्यटन के क्षेत्र में काफी वर्ष हुए हैं। मैंने अपने ग्राहक मित्रों और उनके परिवार को पास के वाटर पार्क में मौज-मस्ती करने के लिए भेजा है और मैं खुद भी गया हूं। लेकिन मैं इस ‘औरा पार्क’ को उस वाटर पार्क से अधिक क्यों महत्व देता हूँ ?? मेरे परिवार और दोस्तों को पता है कि मेरी कुछ खास चीजे ही पसंद आती हैं । कभी-कभी कुछ विशे