निर्मल आनंद चाहिये ??.. .. ‘औरा पार्क’ आईये !!!
कुछ दिनो पहले मुझे अपने दोस्त अंबरीश घटाटे के ‘औरा पार्क’ को देखने का मौका मिला। नागपुर-अमरावती मार्ग पर , बाज़ारगाँव के दाईं ओर 5 किमी अंदर , कथलाबोडी गाँव के ठीक बगल में यह स्थित है । इस जगह पहुंचते समय सड़क के दोनों किनारों पर सागौन के अनगिनत पेड़ खड़े होकर आपका स्वागत करते हुए प्रतित होते हैं । एक बार आप ‘औरा पार्क’ में प्रवेश किये तो पता चलता है कि आप एक अलग दुनिया में आ गये हैं। श्री अंबरीश और उनके सहयोगी पिछले 7 से 8 वर्षों से विभिन्न औषधीय पौधों और उनके लाभों को समझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। अब इस ‘औरा पार्क’ इतनी बड़ी बात क्या है ? बहुत सारे औषधीय पौधे उत्पादक हैं …. वैसे ही यह भी एक जगह होगी .. । मुझे पर्यटन के क्षेत्र में काफी वर्ष हुए हैं। मैंने अपने ग्राहक मित्रों और उनके परिवार को पास के वाटर पार्क में मौज-मस्ती करने के लिए भेजा है और मैं खुद भी गया हूं। लेकिन मैं इस ‘औरा पार्क’ को उस वाटर पार्क से अधिक क्यों महत्व देता हूँ ?? म...